केके पाठक के जाने के बाद क्लास रूम में चैन की नींद सोते गुरूजी का वीडियो वायरल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा..जांच के बाद होगी कार्रवाई

केके पाठक के जाने के बाद क्लास रूम में चैन की नींद सोते गुरूजी का वीडियो वायरल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा..जांच के बाद होगी कार्रवाई

PATNA: बिहार के जमुई जिले के एक स्कूल के क्लास रूम में टीचर के बैंच पर सोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के समय क्लास में बच्चों को छोड़ गुरूजी चैन की नींद सो रहे थे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। 


वीडियो वायरल होने के बाद क्लास में गुरूजी के सोने का मामला सुर्खियों में बन गया। बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराजोर की है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।


 इधर मामला सामने आने के बाद अब विभाग की ओर से कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। झाझा में तैनात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मयंक प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है।