BIHAR FLOOD NEWS: स्कूल जाने के दौरान नाव में भर गया पानी, ग्रामीणों ने बचाई बच्चों की जान

BIHAR FLOOD NEWS: स्कूल जाने के दौरान नाव में भर गया पानी, ग्रामीणों ने बचाई बच्चों की जान

BEGUSARAI: बेगूसराय के बैंती नदी में अचानक अनियंत्रित होकर नाव डूबा गया। नाव पर सवार स्कूली बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गये। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया।


घटना बेगूसराय में वीरपुर प्रखंड के मखवा बैंती नदी की है। जहां सोमवार को अचानक नदी में नाव डूब गई। नाव पर दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में कूदकर सभी बच्चों की जान बचाई। सभी बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। 


ग्रामीणों के अनुसार नाव में अचानक पानी भरने से अफरा-तफरी मच गई थी। जिसके कारण बच्चे इधर-उधर भागने लगे। नाव से नदी पार कर सभी बच्चे मध्य विद्यालय मखवा जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। 


ग्रामीणों ने बताया कि बैंती नदी में पुल नहीं रहने से बच्चे नाव से स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं। वहीं कुछ बच्चे 3 किलोमीटर दूरी तय कर मखवा मिडिल स्कूल वदिया होते हुए पहुंचते हैं। समय रहते ग्रामीणों ने सभी बच्चों की जान बचा ली नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।