BEGUSARAI : बेगूसराय से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने ठाकुरिचक चौक स्थित स्टेट बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना गढहाराथाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरिचक चौक के पास की है.
बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधियों ने स्टेट बैंक में घुसकर हथियार के बल पर करीब 4 लाख 90 हजार रुपयों की लूटपाट को अंजाम दिया. इस लूटपाट के बाद वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है.