पटना : सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह, कई कार्यकर्ताओं को दी गई नई जिम्मेदारियां

पटना : सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह, कई कार्यकर्ताओं को दी गई नई जिम्मेदारियां

PATNA : राजधानी में आज सवर्ण सेना की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संगठन का विस्तार भी किया गया. कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित सरकार ने मांग की कि UPSC और BPSC पास करने वाले गरीब सवर्ण तबके के छात्रों को दलित और पिछड़ों के तर्ज पर प्रोत्साहन राशि दी जाए. सुमित सरकार ने आगे कहा कि वैसे सवर्ण जो 10 फीसदी आरक्षण के दायरे में आते हैं. उन्हें भी अन्य जातियों के जैसा नौकरी की उम्र सीमा में छूट दिया जाये. साथ ही सवर्ण आयोग का गठन किया जाये. इसके अलावा सवर्णों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार में बेहाल लॉ एंड आर्डर को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. उस राज्य की आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता करारा जवाब देगी. इन्हें दी गई नई जिम्मेदारी -