ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

स्वच्छता अभियान के तहत पूर्णिया की महापौर ने किया श्रमदान, नगर निगम के अधिकारियों ने भी लगाया झाड़ू

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Oct 2023 04:19:47 PM IST

स्वच्छता अभियान के तहत पूर्णिया की महापौर ने किया श्रमदान, नगर निगम के अधिकारियों ने भी लगाया झाड़ू

- फ़ोटो

PURNEA: "स्वच्छता के लिए श्रमदान" कार्यक्रम के तहत रविवार को 10 बजे सुबह से 11 बजे तक महापौर विभा कुमारी की अगुवाई में पूर्णिया नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। जिसमें नगर निगम के अधिकारियों, कर्मियों, वार्ड पार्षद, समाजसेवी सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए। पूर्णिया जंक्शन, सौरा नदी सिटी घाट सहित कई जगहों पर इन लोगों द्वारा साफ-सफाई किया गया। सभी ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ पूर्णिया जंक्शन, नदी किनारे सहित यत्र-तत्र फैले प्लास्टिक एवं कचरों की सफाई की।


इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पूर्व आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर निगम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे तो नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा  जाता है लेकिन आज सबों द्वारा मिलकर विशेष सफाई अभियान चलाया। 


उन्होंने कहा कि स्वच्छता से स्वस्थ वातावरण एवं स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। जब आप स्वच्छ रहेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे तो आपके बीमार पड़ने की संभावना भी कम होगी। स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता को सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। 


उप नगर आयुक्त दीनानाथ जी ने कहा कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लीजिए कि वह आपकी आदत बन जाए। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है। 


वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई अभियान में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त दीनानाथ, सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद, जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव, जदयू महानगर अध्यक्ष प्रसाद महतो, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, स्वपन घोष, मो0 गुलाब हुसैन, अंजनी साह, अभिजीत कुमार, मो0 सिताब, पूनम देवी, ममता सिंह, आशा महतो, अमित कुमार सोनी, पूजा कुमारी, सुनिता मांझी, अनिल उरांव, पार्षद प्रतिनिधि आशीष पोद्दार, रहीम अंसारी, शंकर यादव, मनोज साह सहित कई लोग शामिल हुए।