BCCI पर भड़के सौरव गांगुली, कहा- भारतीय क्रिकेट का भगवान भला करे

BCCI पर भड़के सौरव गांगुली, कहा- भारतीय क्रिकेट का भगवान भला करे

DESK : BCCI ने राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में नोटिस भेजकर दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली BCCI पर भड़क गए. सौरभ गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय क्रिकेट में हितों के टकराव का मामला खबरों में रहने का एक नया फैशन बन चुका है. भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करें. बता दें कि BCCI के एथिक्स अधिकारी ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत के बाद द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में नोटिस भेज कर सफाई मांगी है. बता दें कि इस से पहले संजीव गुप्ता सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ भी ‌हितों के टकराव मामले में शिकायत कर चुके हैं.