सतीश चंद्र दूबे होंगे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार, फर्स्ट बिहार की खबर पर लगी मुहर

सतीश चंद्र दूबे होंगे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार, फर्स्ट बिहार की खबर पर लगी मुहर

PATNA : बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर हो रहे उप चुनाव में भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने सतीश चंद्र दूबे को राज्यसभा भेजने का फैसला  लिया है. राजद के सांसद राम जेठमलानी के निधन के कारण इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है.

सतीशचंद्र दूबे को मिला मुआवजा
सतीशचंद्र दूबे वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट से 2014 में सांसद चुने गये थे. 2019 मं ये सीट जदयू के खाते में चली गयी. BJP ने सीटिंग सांसद का सीट अपनी सहयोगी पार्टी जदयू को दे दिया था. उस वक्त ही सतीश चंद्र दूबे को ये आश्वासन मिला था कि उन्हें बाद में कहीं एडजस्ट किया जायेगा. अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला ले लिया है. सतीश चंद्र दूबे का चुनाव लड़ना औपचारिकता मात्र है, उनका राज्यसभा जाना तय है.

ब्राह्मण वोटरों पर पकड़ बनाये रखने की कोशिश
दरअसल बिहार के चंपारण इलाके के तीनों लोकसभा सीटों पर ब्राह्मण वोटरों की तादाद अच्छी खासी है. बाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण तीनों लोकसभा सीटों पर NDA उम्मीदवारों की जीत में इस जाति वर्ग के वोटरों का खासा योगदान रहा है. हालांकि चंपारण में ब्राह्मण तबके से आने वाले एकमात्र सांसद का पिछले चुनाव में टिकट काट देने से ब्राह्मणों में नाराजगी भी थी. ये नाराजगी आगे के चुनाव में भारी पड़ सकती थी. भाजपा ने उसे दूर करने की कोशिश की है.  


भाजपा ने जदयू के दावे को नकार कर लिया सीट
राज्यसभा की ये सीट राजद के सांसद राम जेठमलानी के निधन से खाली हुई है. लेकिन विधानसभा में बहुमत जदयू-भाजपा का है. ऐेसे में NDA गठबंधन के ही उम्मीदवार का जीतना तय था. जदयू ने इस सीट पर अपना दावा जताया था लेकिन भाजपा नहीं मानी. बिहार से राज्यसभा की एक और सीट खाली होनी है. शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता जानी तय है. भाजपा ने जदयू को उस सीट पर उम्मीदवार देने को कहा है. हालांकि वो सीट जदयू की ही है.