1st Bihar Published by: 4 Updated Fri, 28 Jun 2019 05:47:30 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: रोहतास से बड़ी खबर आ रही है जहां 5 पुलिसकर्मियों को रोहतास एसपी ने निलंबित कर दिया है. रोहतास एसपी को किसी ने एक वीडियो भेजा था जिसके बाद वीडियो फुटेज देखकर मुफस्सिल थाना के एसआई, हवलदार के अलावा 3 सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. खबर के मुताबिक किसी ने रोहतास एसपी के पास एक वीडियो भेजा था और निलंबित पुलिसकर्मियों पर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. एसपी ने मुफस्सिल थाना के एएसआई दिलदार हुसैन, हवलदार कौशल कुमार सिंह के अलावे तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. रोहतास के प्रभारी एसपी ने बताया कि उन्हें एक गुप्त रूप से वीडियो फुटेज मिला था. जिसमें पुलिसकर्मी गलत तरीके से बालू लदे ट्रकों को रोक रहे थे. इसी के आधार पर उन्होंने कार्रवाई की है.