सासाराम में डबल मर्डर, अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

सासाराम में डबल मर्डर, अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

SASARAM :  इस वक्त एक बड़ी खबर रोहतास जिले से सामने आ रही है, जहां एक साथ दो-दो हत्याएं होने की घटना सामने आ रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सासाराम इलाके की है. जहां काराकाट के अवदानी बिगहा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान सुमन यादव के रूप में की गई है. इस घटना के सम्बंध में जानकारी मिली है कि जब अपराधी इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे तभी उनमें से एक लल्लू यादव को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. 


इन दोनों हत्याओं से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.