SASARAM: चार दिन पहले सासाराम से अगवा एक दारोगा के बेटे की अपराधियों ने हत्या कर दी. शव एक तालाब से मिला है. जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है. यह घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव के पास की है.
चुनाव के कारण छानबीन नहीं कर रही थी पुलिस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दारोगा सूर्यनाथ प्रसाद सासाराम कोर्ट हाजत में तैनात हैं. उनका घर शेरशाह होटल के पीछे है. उनका बेटा भी सासाराम में रहता था. 23 अक्टूबर को शाम को उससे किसी ने कॉल कर बुलाया था और उसके बाद वह फिर वापस नहीं लौटा. उसका मोबाइल भी बंद हो गया. जिसके बाद परिजनों ने 24 अक्टूबर को केस दर्ज कराया था. लेकिन चुनावी तैयारी को लेकर पुलिस छानबीन भी नहीं कर रही थी.
दो चाचा दारोगा और भाई सिपाही
बताया जा रहा है कि मृतक धनंजय के पापा के अलावे उसके दो चाचा भी बिहार पुलिस में दारोगा हैं. उसका एक भाई बिहार पुलिस में सिपाही है और दूसरा सेना का जवान है.
चाकू से गोदा
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति मोबाइल पर फोन आने के बाद बेलाढ़ी नहर पर गए थे. लेकिन धनंजय का जहा से शव बरामद किया गया है वहा मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. शव मिलने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है. मृतक के शरीर पर 10 जगहों पर चाकू मारने का निशाना है.