SASARAM : बिहार में बढ़ते अपराध से पुलिस भी सकते में है. क्राइम का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां अपराधी सात लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने हथियार के बल पर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के दरिगांव की है. जहां धनकी मोड़ पर अपराधियों ने टाटा फाइनेंस के कर्मी को निशाना बनाया. अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर फाइनेंस कर्मी से 7 लाख रुपये लूट लिया. पीड़ित ने पुलिस में घटना की शिकायत की. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी कैश रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था तभी अचानक अपराधी रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फैरान मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की निशानदेही पर आसपास के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.