RANCHI: सरयू राय ने एक बार फिर कार्यवाहक सीएम रघुवर दास पर निशाना साधा हैं. राय ने कहा कि झारखंड का खजाना खाली हो गया है. स्थिति ऐसी हो गई है कि राज्य के कर्मियों को देने के लिए पैसा तक नहीं है. राज्य की स्थिति के बारे में पद छोड़ने से पहले श्वेतपत्र जारी कर स्थिति के बारे में जनता को बताना चाहिए. राय ने कह भी कहा कि रघुवर को केंद्र सरकार की और से किस योजना को लेकर कितना पैसा मिला और राज्य को कितना कर्ज लेना पड़ा वह बताना चाहिए.
धन जुटाना हो रहा मुश्किल
राय ने कहा कि रघुवर दास झारखंड का खजाना खाली और बुरी स्थिति कर हेमंत सोरेन को सौंप रहे हैं. रघुवर को यह भी बताना चाहिए कि झारखंड पर कितना कर्ज हैं. राय ने कहा का स्थिति ऐसी हो गई हैं कि खर्च लिए पैसा जुटाना मुश्किल हो रहा हैं. हजारों करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने के कारण हजारों कर्मियों का वेतन रूका हुआ हैं. वर्तमान सीएम नए सीएम को दिवालिया अर्थव्यवस्था सौंप रहे हैं.
रघुवर को हराया चुनाव
बता दें कि झारखंड के सीएम रघुवर दास को हराने वाले सरयू को बीजेपी ने जमशेदपुर पश्चिमी सीट से टिकट नहीं दिया था. जिससे गुस्से में आकर सरयू ने निर्दलीय जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और झारखंड के सीएम को बुरी तरह से हरा दिया. राय ने यह भी आरोप लगाया था कि रघुवर ने उनकी टिकट को जान बूझकर कटवाया था.