सरकारी बैठको में माननीय और अधिकारियों को अब नहीं मिलेगा पेस्ट्री- बर्गर, भूंजा और फल के साथ ही करनी होगी मीटिंग

सरकारी बैठको में माननीय और अधिकारियों को अब नहीं मिलेगा पेस्ट्री- बर्गर, भूंजा और फल के साथ ही करनी होगी मीटिंग

PATNA : अब राज्य में सरकारी बैठकों में मंत्री से लेकर अधिकारी तक को नाश्ते में भूंजा और फल दिया जाएगा. सरकार ने बैठकों में रेस्टोरेंट के महंगे नाश्ते, जंक फूड और प्लास्टिक बोतल वाले पानी के उपयोग पर रोक लगा दिया है. मुख्य सचिव दिपक कुमार ने यह सख्ती से आदेश जारी करते हुए कहा कि खाने की बर्बादी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. अब पेस्ट्री, बर्गर, पेटीज, और सैंडविच की बजाय सभी सरकारी बैठको में माननीय और अधिकारियों को फल, भूंजा, बिस्किट और सरकारी कैंटीन में बनी मिठाई और नमकीन दी जाएगी.