मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, कहा-'नहीं आई नई नीति तो भूल जाओ 5 ट्रिलियन इकोनॉमी'

मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, कहा-'नहीं आई नई नीति तो भूल जाओ 5 ट्रिलियन इकोनॉमी'

DESK: BJP नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि यदि नई आर्थिक नीति जल्द लागू नहीं की गई तो भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'यदि कोई नई आर्थिक नीति नहीं आने वाली है तो 5 ट्रिलियन को अलविदा कहने के लिए तैयार हो जाओ. न तो अकेला साहस, या केवल ज्ञान अर्थव्यवस्था को क्रैश होने से बचा सकता है, इसे दोनों की जरूरत है. आज हमारे पास कुछ नहीं है'. सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब 2019-20 की पहली तिमाही के लिए विकास दर 5 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कि पिछले 6 सालों में सबसे कम है. आपको बता दें कि विकास दर में पिछली पांच तिमाही से लगातार गिरावट आ रही है. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में ग्रोथ 7.1 फीसदी से घटकर  5.7 फीसदी रही है. वहीं फाइनेंशियल और रियल एस्टेट सेक्टर में 5.9 फीसदी की ग्रोथ रही. कुछ सेक्टर जो बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं उनमें ऑटोमोबाइल, विनिर्माण और रियल एस्टेट सेक्टर शामिल हैं.