PATNA : बिहार में एक ओर शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए नीतीश कुमार एड़ी चोटी की ज़ोर लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शराब मिलने की ख़बरें लगातार आती है. और शराब से मौत का मामला भी नहीं थम रहा है. ऐसे में सत्ता पक्ष के नेता मंत्री भी सरकार को बख्शने के मूड में नहीं हैं.
नेता बिहार में शराबबंदी की पोल खोल रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. भागलपुर से जेडीयू के सांसद अजय मंडल के ऊपर शराब बेचने का आरोप लगा है. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने लगाया है.
विपक्ष वैसे भी इन मुद्दों को उठाता रहता है. और जब सरकार के नेता मंत्री ही आरोप-प्रत्यारोप लगायेंगे तो इन सबको लेकर विपक्ष को भी मौका मिल गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि कल वैशाली में जहरीली शराब से 3 मौत। अनेक बीमार। JDU सांसद ही शराब बिकवाते है- JDU MLA, JDU के माफ़िया नेताओं को सरकार बचाती है- BJP नेता, पुलिस के संरक्षण में ही शराब की तस्करी होती है- BJP प्रदेश अध्यक्ष, अफसर किसी की नहीं सुनते- JDU मंत्री, BJP के सभी मंत्री भ्रष्ट है- BJP MLA
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने बिहार में फैली कुव्यवस्था पर भी निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. थाना-ब्लॉक में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता. भ्रष्टाचार चरम पर है. छात्र-शिक्षक, किसान-मज़दूर, युवा-बेरोजगार,संविदाकर्मी सब त्रस्त है. आम जनता त्राहिमाम कर रही है.