जेल में कदम रखते ही शरीर में होने लगी कपकपी, इलाज के दौरान कैदी की मौत

जेल में कदम रखते ही शरीर में होने लगी कपकपी, इलाज के दौरान कैदी की मौत

SAHARSA: सहरसा मंडल कारा में बंद कैदी प्रमोद शर्मा की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान शनिवार की सुबह 6:45 में हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जेल में कदम रखते ही कैदी के शरीर में कपकपी शुरू हो गयी। तीन दिनों तक इलाज चला लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गयी।  


मृत बंदी की पहचान कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत समेली वार्ड 26 निवासी महादेव शर्मा के बेटे प्रमोद शर्मा के रूप में हुई है। सहरसा कांड संख्या 884/24 के अंतर्गत 27 अगस्त की शाम में प्रमोद शर्मा को सहरसा जेल लाया गया था। जेल में आते ही बंदी के शरीर में कंपन होने लगा था। जिसके बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया। 


जहां इलाज होने के बाद 29 अगस्त की शाम को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद बंदी को फिर जेल में ले जाया गया। 30 अगस्त को दोपहर में फिर से बंदी के शरीर में कंपन होने लगा। तुरंत जेल में ही बंदी का प्राथमिक इलाज किया गया जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गयी।