सर्दियों में ऐसे रखे बालों का ख्याल, दो मुंहे बालों की समस्या से मिलेगी निजात

सर्दियों में ऐसे रखे बालों का ख्याल, दो मुंहे बालों की समस्या से मिलेगी निजात

DESK: सर्दी आते ही लोगों को तमाम तरह की समस्या से जूझना पड़ता है। स्किन प्रॉब्लम से लेकर हेयर फॉल तक और बालों में स्प्लिटिंग्स की समस्या आम बात है।तो आइये आज आपको बताते है कि बालों में अगर स्प्लिटिंग्स यानि दो मुंहे बाल से कैसे निजात पाया जाये।

बाल धोने के बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल अगर आप हर रोज करते है तो इन आदतों से बचे क्यूंकि स्ट्रेटनर्स और हेयर ड्रायर बालों को हानि पहुंचाते हैं और इनसे निकलने वाली गर्मी बालों को बेजान बनाती है और दो मुंहे बाल हो जाते हैं। हेयर ड्रायर कर ज्यादा इस्तेमाल करने से आप के बालों में स्प्लिटिंग्स जैसी समस्या होती है।

सर्दिंयों में स्क्लेप रूखे हो जाते है और बालो में नमी की कमी हो जाती है जिससे बाल दो मुंहे होकर टूटने लगते है। इसलिए सर्दियों में बालों में नमी बनाये रखने के लिए हमेशा बालों में तेल लगायें।

अगर आप अपने बालों में हमेशा अलग-अलग तरह की शैंपू का इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाइये क्योंकि एक से अधिक शैंपू का इस्तेमाल करने से भी इनपर बुरा असर पड़ता है और ये टूटने लगते हैं और बाल दो मुंहे हो जाते हैं।