शराब तस्करों का पीछा करते-करते गोपालगंज से पूर्वी चंपारण पहुंची पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत 3 पुलिस कर्मी घायल

शराब तस्करों का पीछा करते-करते गोपालगंज से पूर्वी चंपारण पहुंची पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत 3 पुलिस कर्मी घायल

MOTIHARI: गोपालगंज जिले के महमदपुर थाने की पुलिस शराब तस्कर की गाड़ी का पीछा करते-करते पूर्वी चंपारण पहुंच गयी जहां तस्करों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में ड्राइवर की मौत हो गयी। वही एसाई सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। 


घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के बड़हरवा एनएच 27 की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डुमरिया घाट थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महमदपुर थाने की पुलिस को यह  सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहा है। जिसके बाद एसआई मोहन कुमार निराला अन्य पुलिस जवान के साथ शराब  तस्कर का पीछा करने लगे। 15 किलोमीटर तक शराब तस्करों का पुलिस की गाड़ी ने पीछा किया। 


तस्करों का पीछा करते-करते पुलिस की गाड़ी पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में पांच किलोमीटर अंदर प्रवेश कर गया। इसी बीच तस्कर की गाड़ी से पुलिस की गाड़ी टकरा गयी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इस घटना में पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गयी। वही तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डुमरिया घाट थाना की पुलिस मौके पर पहचा कर एसआई सहित तीनों घायल को इलाज के लिए गोपालगंज भेज दिया, वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया, वही दुर्घटना ग्रस्त स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से हटा कर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। घायल में महमदपुर थाना के एसआई मोहन कुमार निराला, धर्मेंद्र कुमार और बजरंगी प्रसाद यादव के रूप में हुई है।