सप्तमी के दिन पूजा पंडालों में दर्शन के लिए निकले सीएम नीतीश, डाक बंगला चौराहा पहुंचकर की मां दुर्गा की पूजा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रहे है. जहां सीएम नीतीश कुमार पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने निकले हैं. इस दौरान सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मुख्यमंत्री राजाबाजार रोड में खाजपुरा इलाके में दर्शन के बाद डाकबंगला पहुंचे हैं. जहां भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सीएम नीतीश ने यहां मां दुर्गा की पूजा की. 

इस दौरान सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी भी साथ हैं. दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े इंतजाम किये गए हैं. दर्शन के बाद सीएम ने सभी भक्तों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने स्पीकर विजय चौधरी को भी बधाई दी. 

बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव होने के बावजूद भी पटनावासी पूजा पंडालों में काफी संख्या में पहुंचे हैं. पंडालों के बाहर भक्तों की भीड़ लगी गई है. दुर्गा पूजा के मेले में दुकानें सज धज कर तैयार हैं.