संविदाकर्मियों को करना होगा 3 महीने इंतजार, नीतीश सरकार ने हाई लेवल कमिटी का कार्यकाल बढ़ाया

संविदाकर्मियों को करना होगा 3 महीने इंतजार, नीतीश सरकार ने हाई लेवल कमिटी का कार्यकाल बढ़ाया

PATNA : राज्य में संविदा पर काम कर रहे कर्मियों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर प्रशासनिक गलियारे से आ रही है। जहां नीतीश सरकार ने संविदाकर्मियों की सेवा शर्तों पर फैसला लेने के लिए बनाई हाई लेवल कमिटी का कार्यकाल बढ़ा दिया है। नीतीश सरकार ने एके चौधरी की अध्यक्षता में बनी हाई लेवल कमिटी को अवधि विस्तार देते हुए 3 महीने का एक्सटेंशन दिया है। इसके पहले भी इस कमेटी को सरकार कई दफे एक्सटेंशन दे चुकी है। नीतीश सरकार में साल 2015 के विधानसभा चुनाव के पहले संविदा कर्मियों की सेवा शर्तों का निर्धारण करने के लिए एके चौधरी की अध्यक्षता में हाई लेवल कमिटी का गठन किया था। कमिटी अपनी अंतरिम रिपोर्ट भी दे चुकी है लेकिन अब एक बार फिर से इसका कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद संविदा कर्मियों का इंतजार लंबा खींचना आता है।