PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले संतोष कुशवाहा को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भूदेव चौधरी के राजद में शामिल हो जाने के बाद संतोष कुशवाहा को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश महासचिव बृजेंद्र कुमार पप्पू ने पार्टी के अभिमान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ के उपस्थिति में संतोष कुशवाहा को पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनयन पत्र दिया. आपको बता दें कि चुनावी तैयारी के बीच रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने राजद का दामन थाम लिया था, जिसके बाद यह पद खाली पड़ा था.
भूदेव चौधरी रालोसपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे. वह रालोसपा के लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे. चौधरी का पार्टी छोड़ना रालोसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था. आपको बता दें कि इससे पहले रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामरान भी पार्टी छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे.
इस अवसर पर बधाई देने वाले नेता में पार्टी की युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सुबोध कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार, सौरव सागर और कार्यालय प्रभारी अशोक कुशवाहा उपस्थित थे. इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भोला शर्मा ने दी.