KATIHAR: मनिहारी प्रखंड के नीमा पंचायत बहादुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर मायके वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया।
मृतका की मां ने बताया कि बेटी को उसके ससुरालवाले दहेज के लिए परेशान करते थे। ज्योति कुमारी की शादी के बाद से ही दामाद और दहेज की मांग कर रहा था और मांग पूरा नहीं होने पर बेटी को शारिरीक और मानसिक तौर पर लगातार प्रताड़ित किया करता था। जब मांग पूरी नहीं हुई तो पति और ससुरालवालों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। वही आरोपी पति और ससुरालवालों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मनिहारी थाना अध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेनसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। फॉरेनसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
मनिहारी पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेनसिक जांच के नतीजे आने के बाद ही मामले की वास्तविकता स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और सच्चाई सामने आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की है।