‘सनातन धर्म का अपमान कर रहा I.N.D.I.A गठबंधन’ उदयनिधि स्टालिन पर अमित शाह का तीखा हमला

‘सनातन धर्म का अपमान कर रहा I.N.D.I.A गठबंधन’ उदयनिधि स्टालिन पर अमित शाह का तीखा हमला

DESK: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान को लेकर देश में सियासी घमासान छिड़ गया है। उदयनिधि स्टालिन के यह कहने पर कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए, बीजेपी के साथ साथ एनडीए के सहयोगी दल हमलावर हो गए हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान को लेकर जोरदार हमला बोला है।


राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दो दिन से I.N.D.I.A गठबंधन सनातन धर्म का अपमान कर रहा है। I.N.D.I.A गठबंधन के दो प्रमुख दल डीएमके और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कह रहे हं  कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। शाह ने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है।


उन्होंने कहा कि डीएमके और कांग्रेस नेता वोट बैंक के लिए सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया, इससे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला बोला।