संविधान खतरे में है, झंझारपुर में बोले मुकेश सहनी..लोकतंत्र नहीं राजतंत्र के अनुरूप हो रहा काम

संविधान खतरे में है, झंझारपुर में बोले मुकेश सहनी..लोकतंत्र नहीं राजतंत्र के अनुरूप हो रहा काम

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने झंझारपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सरकार ऐसा काम कर रही है जो सरकार को नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश मे संविधान के अनुरूप काम नहीं हो रहा है, संविधान खतरे में है। 


झंझारपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सन ऑफ मल्लाह के नाम से जाने जाने वाले मुकेश सहनी ने कहा कि देश और लोगों के विकास के लिए सरकार बनाई जाती है, यही कारण है कि पांच साल में चुनाव आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने, काला धन लाने, प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक उन्होंने कोई काम नहीं किया। 


उन्होंने कहा कि जब सरकार ने काम नहीं किया तो ऐसी सरकार को बदल देना है। उन्होंने कहा कि एक विपक्ष के नाते वे इसी से जुड़ा सवाल पूछ रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज हिन्दू - मुस्लिम की बात की जा रही है, मंदिर मस्जिद की बात की जा रही है, यह सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम अस्पताल और स्कूल बनवाना है। 


उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज सरकार लोकतंत्र के मुताबिक नहीं राजतंत्र जैसी चल रही है। आज दो राज्य के मुख्यमंत्रियो को जेल में डाल दिया गया। एमएलए को खरीद लिया जा रहा है, सरकार गिरा दी जाती है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भी कुर्सी से चिपके रहते हैं। सरकार बदलने से विकास अवरुद्ध होता है।