गैंगरेप पीड़िता ने मौत को लगाया गले, कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jan 2020 11:03:04 AM IST

गैंगरेप पीड़िता ने मौत को लगाया गले, कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान

- फ़ोटो

BARABANKI: यूपी के बाराबंकी में गैंगरेप पीड़िता ने खुदकुशी कर ली है. बाराबंकी के जहांगीराबाद की रहने वाली एलएलबी की गैंगरेप पीड़ित छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है. गैंगरेप के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी पीड़िता ने सुसाइड कर लिया है.


पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से छात्रा बेहद परेशान थी. एलएलबी छात्रा ने लेखपाल समेत दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. इस मामले में पिछले साल 2 सितंबर को केस भी दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान होकर दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दे दी. 


टिकैतनगर क्षेत्र की रहने वाली 22 साल की लड़की जहांगीराबाद के एक गांव में अपनी मौसी के घर रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से वो डिप्रेशन में चली गई थी. मंगलवार सुबह छात्रा को उसकी मौसी उठाने गई तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला. फिर जब परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तब लड़की का शव फंदे से लटका मिला. वहीं इस घटना के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिये हैं.