PATNA : पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन के लिए बंद की जा सकती है। घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन अगर ठंड बढ़ने के साथ अगर कोहरा बढ़ता है तो रेलवे ये कदम उठा सकती है। फिलहाल पटना से गुजरने वाली ट्रेनों पर अभी तक कोहरे का असर नहीं हुआ है।
दिसंबर के पहले सप्ताह की बात करें तो पटना से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें समय पर चल रही हैं। यात्रियों के लिए राहत की बात है कि अभी तक कोहरे की वजह से किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है। हालांकि अगर पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो कोहरे की मार वीवीआईपी ट्रेनें तक झेलती रही हैं।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया है कि जाड़ें में सभी ट्रेनें फॉग सेफ डिवाइस से लैस होंगी। ट्रेनों के इंजनों में इस डिवाइस को लगाया जाएगा। वहीं, जोन सभी लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कोहरा होने पर गाड़ियों को 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक न चलाएं। गौरतलब है कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे में ट्रेनों की मैक्सिमम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा के आसपास है।