DESK: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कोयला संकट के कारण दिल्ली में बिजली गुल होने की संभावनाओं को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया। आर.के.सिंह ने बताया कि कोयला संकट को बेवजह प्रचारित किया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि हमारे पास कोयले का पूरा स्टॉक मौजूद है। दिल्ली में जितनी बिजली की जरूरत है उतनी बिजली की आपूर्ति की जा रही है और आगे भी की जाएगी।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने बताया कि दिल्ली में बिजली संकट ना अभी है और ना ही भविष्य में होगा। हमारे पास कोयले का पूरा स्टॉक है। कोयले की कमी की बातें पता नहीं क्यों फैलायी जा रही है। बेवजह इसे प्रचारित किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि हमारे पास कोयले की कमी नहीं है। बिजली को लेकर चिंता करने की कोई बात ही नहीं है। कोयले के स्टॉक पर हमारी पूरी नजर है।
दिल्ली में डिस्कॉम की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान आर.के.सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गेल के सीएमडी को बिजली संयंत्रों को गैस की आपूर्ति जारी रखने को कहा गया है। सीएमडी ने भी यह आश्वासन दिया है कि ना पहले गैस की कमी थी और ना ही आने वाले समय में होगी।
आर.के.सिंह ने बताया कि सच्चाई यह है कि कही कोई संकट नहीं है। बेवजह गलत मैसेज प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस तरह प्रचारित होने वाली बातों को नजरअंदाज करें। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। कही कोई बिजली संकट नहीं होने वाली है। हमारे पास कोयले का पूरा स्टॉक हैं।
वही कोयला संकट को लेकर मचे हाहाकार के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि देश में बिजली आपूर्ति बाधित होने का कोई खतरा नहीं है। कोल इंडिया लिमिटेड के पास 24 दिनों की कोयले की मांग के बराबर 43 मिलियन टन का पर्याप्त कोयले का स्टॉक है।