SAMASTIPUR : बिहार चुनाव रिजल्ट कल मंगलवार को आने वाला है. चुनाव परिणाम आने से पहले बिहार के आरा और समस्तीपुर जिले से दी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. समस्तीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजद नेत्री और जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के बेटे का मर्डर कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. कुछ ही महीने पहले अपराधियों ने जिला परिषद सदस्य मंजू देवी पर भी अंधाधुंध फायरिंग की थी.
वारदात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके की है. जहां गंगापुर में अपराधियों ने राजद नेत्री और जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के बेटे का मर्डर कर दिया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी थाना के गंगापुर स्थित भोनू चौक के पास सोमवार की शाम जिला पार्षद का पुत्र नवनीत कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह कहीं जा रहा था, इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
गोली लगने के बाद वनीत कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन अंततः उसकी जान नहीं बच सकी और उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पिंटू के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि कुछ ही महीने पहले पिंटू की मां व बाघी पंचायत की जिला परिषद सदस्य मंजू देवी को भी अपराधियों ने गोली मारी थी. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र गंगापुर-भट्ठी चौक के बीच एनएच 28 पर बाइक सवार अपराधियों ने मंजू देवी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई थीं. उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.
बाघी पंचायत की जिला परिषद सदस्य मंजू देवी अपने भतीजे के साथ मोटर साइकिल से जा रही थीं. इस दौरान अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिला पार्षद को 3 गोलियां लगी थीं. एक गोली बांह में और दो गोली कमर में लगी थी. किसी तरह इनकी जान बचाई जा सकीय थी. लेकिन आज अपराधियों ने इनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया.