SAMASTIPUR : समस्तीपुर के रेलवे स्क्रैप डिपो में भीषण आग लगने से करोड़ों के नुकसान की खबर है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
आग पर काबू पाने के लिए समस्तीपुर के अलावे आसपास के जिलों दरभंगा,बेगूसराय और मुजफ्फरपुर से भी 17 फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, फिर भी अभी तक पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है.
बता दें कि इस स्क्रैप डिपो में पूरे समस्तीपुर रेल मंडल का काफी बड़े मात्रा में रेलवे की नष्ट की गई बोगियों और भवनों से अलग-अलग तरह के स्क्रैप को रखा जाता है. फिर टेंडर के माध्यम से रेलवे इसे बेच देता है. माना जा रहा है कि इस भीषण आग से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इसमें लकड़ी, प्लास्टिक, फाइबर, रबड़, कीमती मेटल होने के वजह से साधारण तरीके से आग बुझाने में फायरब्रिगेड टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर के डीआरएम, रेल कमांडेंट समेत कई वरीय पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.