SAMASTIPUR: छठ पूजा के दौरान बार बालाओं का डांस कराया गया है. यही नहीं इस दौरान जमकर स्टेज से फायरिंग भी की गई, लेकिन राहत की बात रही की कोई इसमें घायल नहीं हुआ. यह मामला समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना इलाके के कोरबधा गांव की है.
गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां
कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार छठ पूजा को लेकर कई गाइड लाइन जारी किया था, लेकिन इस दौरान जमकर धज्जियां उड़ाई गई. हद तब हो गई जब छठ पूजा के नाम पर बार बालाओं का डांस कराया गया है.
वीडियो वायरल
बार बालाओं के डांस के बीच एक शख्स फायरिंग करता दिख रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि छठ पर्व के मौके पर कोरबद्धा गांव के वार्ड नंबर 17 में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वायरल वीडियो के बारे में पुलिस का कहना है कि इसकी जांच कराई जा रही है. दोषी आयोजक और फायरिंग करते दिख रहे शख्स की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.