समस्तीपुर में पानी में डूबने दो छात्रों की मौत, घर में पसरा मातम

समस्तीपुर में पानी में डूबने दो छात्रों की मौत, घर में पसरा मातम

SAMASTIPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर जिले से जहां पानी में नहाने के दौरान दो स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. पुलिस ने बच्चों के शव को बरामद कर लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पूरी घटना जिले के कल्याणपुर थाना इलाके की है. जहां मुक्तापुर गांव की है. जहां एक गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मो.उस्मान के 17 साल के बेटे मोहम्मद गुलाम और मो.मुस्लिम के 12 साल के बेटे मोहम्मद नबी अली के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि परतापुर गांव के कुछ युवक पानी भरे एक बड़े गढ्ढे नहा रहे थे. उनके साथ ये बच्चे भी नहा रहे थे. अचानक गहरे पानी में जाने से दोनों की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों मृतक छात्र कल्याणपुर प्रखंड के केशोपट्टी उत्क्रमित मध्य विधालय में पढ़ाई करते थे. कल्याणपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि दोनों के शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. समस्तीपुर से रमेश शंकर की रिपोर्ट