1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Sun, 15 Nov 2020 07:26:23 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: बिहार में पर्व त्योहार के दिन भी मर्डर हो जा रहा है. दीपावली की रात लोग दीया जला रहे थे. इस दौरान ही अपराधी आए और तीन लोगों को गोली मार दिया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना दलसिंहसराय के नवादा गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चाय दुकानदार सुमित कुमार राय के घर में घुसकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिस समय अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त घर के लोग दीपावली पर लक्ष्मी पूजा की तैयारी में जुटे थे. अपराधियों के द्वारा लगातार की गई फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी. जिसमें 2 की मौत हो गई.
सभी एक ही परिवार के
मरने वालों में एक महिला और 8 साल का बच्चा है. इस घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों ने आखिर गोली क्यों मारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.