PATNA: गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली को संबोधित करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी वापस लौट गए। पटना एयरपोर्ट पर राहुल और खड़गे से मुलाकात के लिए कांग्रेस विधायकों की लंबी कतार लगी हुई थी। सभी हाथों में बुके और शॉल लेकर खड़े थे लेकिन इसी दौरान एक ऐसा नजारा सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, पटना से वापस लौटने के लिए जब राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां कांग्रेस के विधायक और बिहार कांग्रेस के शीर्ष नेता कचारबद्ध होकर खड़े थे। सभी हाथ में शॉल, गुलाब का फूल और बुके लेकर राहुल और खड़गे को विदा करने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो कांग्रेस विधायकों और पार्टी नेताओं से गर्मजोशी के साथ मिल रहे थे हालांकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनसे दूरी बना रखी थी। इस दौरान कुछ विधायकों और पार्टी नेताओं ने ने आगे बढ़कर राहुल गांधी को शॉल और गुलाब का फूल देने की कोशिश की तो राहुल ने उन्हें सख्त हिदायत दे दी।
जमुई लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने लाइन से आगे बढ़कर जब राहुल गांधी को शॉल ओढाने की कोशिश की तो राहुल ने उन्हें लाइन में खड़े रहने की हिदायत दे दी हालांकि बाद में खुद आगे बढ़कर शॉल ले लिया। इसी बीच एक अन्य नेता ने आगे बढ़कर राहुल को गुलाब का फूल देने की कोशिश की तब राहुल ने सख्त लहजे मे कहा कि सामने मत आओ, राहुल की हिदायत के बाद कांग्रेस नेता पीछे हट गए वहीं मौके पर मौजूद महिला नेताओं ने 'राहुल जी वी लव यू' कहकर उन्हें विदा किया।