JAMUI: जमुई पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने सैकड़ों लोगों के बीच अलीगंज प्रखंड के सीओ को खूब हड़काया। ग्रामीणों की शिकायत पर भड़के अशोक चौधरी ने सीओ को जमकर फटकार लगाया और इतना तक कह दिया कि वह सुधर जाए नहीं तो एफआईआर करा के जेल भेजवा देंगे। इस दौरान सीओ समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मंत्री की फटकार को चुपचाप सुनते रहे।
दरअसल, रविवार को अलीगंज प्रखंड के +2 हाई स्कूल मिर्जागंज में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया था। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य संजय सिंह, डीएम अविनाश कुमार, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी भी साथ में थे। जमुई दौरा पर पहुंचे प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी अलीगंज के मिर्जागंज में विकास शिविर का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान वे अलीगंज प्रखंड के सीओ के ऊपर बरस पड़े।
मंत्री अशोक चौधरी ने अलीगंज प्रखंड के सीओ को सामने बुलाया और डीएम से पूछा कि इन्हीं की शिकायत है ना, इसके बाद मंत्री ने सीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'आपके खिलाफ कई शिकायत क्षेत्र से मिलते हैं.. ऐसे काम नहीं चल पाएगा.. सरकार के पैसे से पेट नहीं भरता.. जेल जाना है आपको.. जेल जाना चाहते हैं.. इतनी शिकायत है आपकी.. सरकार तनख्वाह देती है ना.. पेट नहीं भरता है.. गलतफहमी में मत रहिएगा.. गलत काम करिएगा तो FIR भी करवाएंगे और गिरफ्तार कर के जेल भी भेजेंगे.. पब्लिक को परेशान मत करिए.. यह लास्ट वार्निंग दे रहे हैं'। मंत्री ने जिले के तमाम बड़े पदाधिकारी और सैकड़ों लोगों के सामने सीओ अरविंद कुमार को जमकर फटकार लगाई।