Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित
1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Feb 2021 02:16:24 PM IST
- फ़ोटो
DESK : एक समलैंगिक विवाह का मामला झारखंड के धनबाद से सामने आया है, जहां 13 और 14 साल की दो नाबालिग ने आपस में शादी रचा ली और एक साथ रहने की जिद पर अड़ गए. जब परिजनों के लाख समझाने के बाद भी दोनों नहीं माने तो मामला पुलिस थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने दोनों को समझा-बुझा कर परिजनों के पास भेज दिया.
मामला धनबाद के सरायढेला थाना इलाके की है. जहां दो नाबालिग ने आपस में मंदिर में जाकर शादी रचा ली और परिवार से अलग रहने की ठानी. लेस्बियन कपल में एक की उम्र 14 साल है तो दूसरी 13 साल की है. 14 वर्षीय लड़की अपने को प्रेमी बता रही है. वो लड़कों जैसे हेयर स्टाइल और कपड़े पहनती है. वहीं 13 साल की लड़की खुद को पत्नी बताती है और बोलती है कि एक दूसरे के बगैर हम नहीं रह सकते हैं. सवाल पूछने पर वो अपनी अपने प्रेमी से उसका जवाब सुनकर ही देती है.
इस कपल में पति बनी लड़की का कहना है कि 'वो दोनों बचपन से ही एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करती हैं. वे एक दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकती. उसने बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले मंदिर में शादी की थी औरपास में ही एक झोपड़ी में रहने लगीं. इस बीच दोनों ने अपने एक फ्रेंड से भी मदद लेनी चाही, लेकिन ऐसा मामला देख उसने उनकी मदद करने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों वापस घर लौट गई.
तभी 13 साल की लड़की की मांग में सिंदूर औऱ गले में मंगलसूत्र पहने जब मां ने देखा तो मामला सामने आ गया. परिजन दोनों को लेकर सरायढेला पहुंचे. जहां दोनों ने साथ रहने की बात कही. अपने आप को पति बताने वाली लड़की ने कहा कि 'अभी हम दोनों नाबालिग हैं. जब हम बालिग हो जाएंगे तो अपनी पत्नी को उसके घर से ले आएंगे और अपने साथ ही रखेंगे. मैं उसे इतना प्यार दूंगा कि फिर दोबारा कभी पुलिस थाना का मुंह नहीं देखना पड़ेगा. इस बीच यदि उसके साथ उसके घर वालों ने कोई ज्यादती की तो मैं उसी वक्त उसे अपने साथ ले जाऊंगा. इसी शर्त के साथ हम अपने-अपने परिवार के पास बालिग होने तक के लिए लौट रहे हैं'.
वहीं पत्नी बनी लड़की ने कहा, 'मैं उससे बहुत प्यार करती हूं. वो मेरा पति है और मैं उसकी पत्नी. लेकिन अभी हम नाबालिग हैं. इसलिए फिलहाल हम अपने परिवार के पास जा रहे हैं. बालिग होने पर मेरा साथी मुझे अपने साथ ले जाएगा.' वहीं इस शादी के बाद से दोनों के परिजन काफी गुस्से में थे. पुलिस ने दोनों को समझा कर घर भेज दिया.