SAHARSA: सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनिया हॉल्ट से 500 मीटर पहले एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का पहचान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के चभियारी टोला निवासी वार्ड नंबर 5 गाजो मुखिया के पुत्र बृजेश मुखिया के रूप में हई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सोनवर्षा कचहरी पुलिस एवं एसएफएल टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। परिजनों ने बताया कि 11 दिसंबर को सौर बाजार थाना क्षेत्र के समदा महेशपुर में प्रमोद मुखिया की बेटी के साथ शादी हुई थी।
ब्रजेश की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष अंजली भारती के द्वारा बताया गया कि पारिवारिक विवाद को लेकर इस तरह की घटना हुई है। हालांकि पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।