SAHARSA NEWS: भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ जब्त, 2 धंधेबाज भी गिरफ्तार

SAHARSA NEWS: भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ जब्त, 2 धंधेबाज भी गिरफ्तार

SAHARSA: सहरसा में लग्जरी कार से भारी मात्रा में कॉरेक्स सिरप बरामद किया गया है वही दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में कॉरेक्स सिरप बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। 


उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग होकर एक चार चक्का वाहन से तस्करी के लिए भारी मात्रा में कॉरेक्स लाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा सिहौल पावरग्रिड के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। एक चार पहिया वाहन को जांच के लिए रोका गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR11AR 1884 से भारी मात्रा में कॉरेक्स बरामद किया गया। 


प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ कुल 1500 बोतल, जिसकी मात्रा 150 लीटर बरामद किया गया। वहीं गाड़ी सवार दो तस्कर बिट्टू कुमार एवं शशिभुषण कुमार उर्फ शशि यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 7 शराब पियक्कड़ों तथा दो शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।