1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Oct 2019 03:09:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के सहरसा से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ है. तेजस्वी के आते ही भीड़ बेकाबू हो गई और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगी. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है.
बताया जा रहा है कि सिमरी बख्तियारपुर में तेजस्वी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान ही कार्यकर्ता और लोग आगे बढ़ने की कोशिश में बेकाबू हो गए.
राजद ने सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को विधानसभा उप चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव सिमरी बख्तियारपुर हाईस्कूल में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए है. फिलहाल स्थिति को कंट्रोल में करने में पुलिस लगी हुई है.