SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले में रोडरेज की घटना सामने आई है। सड़क पर एक लेन में बस चल रही थी। बाइक सवार पास मांग रहा था। साइड नहीं देने से गुस्साएं बाइक सवार युवकों ने बस मालिक और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी राहुल ट्रेवल्स नामक बस के मालिक अमित कुमार और चालक के साथ मारपीट की गयी। जख्मी मालिक का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बस मालिक के आंख के पास चाकू लगी है। जानकारी के अनुसार रिजर्व में बस गई थी। वापस आरण-विशनपुर होकर आ रही थी। पीछे से एक बाईक सवार हॉर्न बजाकर साईड मांग रहा था।
सिंगल लेन सड़क के कारण चालक साईड नहीं दे रहा था। शिवपुरी से पहले जैसे ही साईड मिला बाईक सवार आगे आकर बाईक रोककर चालक के साथ मारपीट करने लगा। आगे बाईक से चल रहे बस मालिक वहां पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा। इसी दौरान चाकू से वार कर दिया, जो आंख के समीप लग गया। जिससे आंख बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और जख्मी बस मालिक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जख्मी बस मालिक का ईलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घायलों का बयान लिया गया है। बाइक सवार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।