SAHARSA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सहरसा से जहां पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 3 लड़कियों के साथ 2 लड़कों को हिरासत में लिया है. पुलिस की रेड से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक कई सामान बरामद किये हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना जिले के बटराहा इलाके की है. जहां पुलिस ने वार्ड नं 26 में स्थित रेड लाइट एरिया में देर शाम छापेमारी की. मौके से पुलिस ने 3 लड़कियों के साथ 2 लड़कों को पकड़ा. आपत्तिजनक कई सामान भी बरामद किये गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों से इस इलाके में देह व्यापर का धंधा चलाया जा रहा था.
सदर एसडीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कई दिनों से गलत काम का धंधा चल रहा था. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है. उनके गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है. मामले में कार्रवाई चल रही है.