Bihar News: CM नीतीश ने पत्रकारों की पेंशन राशि ढाई गुना बढ़ा दिया, अब हर महीने इतना पैसा मिलेगा, जानें.... Bihar News: CSP संचालक से 5 लाख लूट गन्ने के खेत में छिपे अपराधी, पुलिस ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद फ़िल्मी अंदाज में करवाया सरेंडर Bihar Electricity: सिर्फ मकान मालिकों को ही नहीं किराएदारों को भी मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, बस करना होगा ये काम Bihar Weather: बिहार में आज इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट RJD अध्यक्ष बनने के 20 दिन बाद लालू यादव ने बनाई अपनी टीम: इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 10 Dec 2024 10:09:28 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहां जिले के महिषी थाना क्षेत्र के एना गांव स्थित एक खेत से बरामद जख्मी युवती के इलाज के दौरान हुई मौत कोई हत्या नहीं बल्कि ऑनर किलिंग साबित हुई। घटना के बाद से ही ऑनर किलिंग की चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन न ही परिजन और न ही पुलिस ही कुछ बोलने को तैयार थे। जिसके कारण लोगो के बीच चर्चा दबी जुबान से ही सही लेकिन काफी तेज थी।
जानकारी के अनुसार मृतिका अपने बहनोई के साथ रहना चाहती थी। एक महीने से साथ रह भी चुकी थी। जिसके बाद उसे परिजनों ने नानी गांव एना में मामा मामी के पास छोड़ दिया था और मौका मिलते ही उसका गला रेत कर खेत में पुआल के ढेर में छिपा दिया था। पुलिस ने मामले में माता, पिता, नानी सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मृतिका अपने नानी के साथ मुरली चौक पर माता पिता से मिली थी। जिसके बाद वह लोग आरापट्टी गया। इसी बीच युवती के पिता ने बलुआहा चौक पर एक चाकू खरीदी। आरापट्टी से नानी गांव एना आने के दौरान युवती भागने लगी तो सभी ने मिल कर पकड़ कर चाकू से गला रेत कर भाग गया।
बहनोई से करना चाहती थी शादी, परिजन नहीं थे तैयार
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं निरुध विधि विरुध बालक से पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया तो सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पूछताछ में उसने बताया कि मृतिका अपनी बड़ी बहन के पति के साथ रहना चाहती थी एवं एक महीने साथ रह भी चूकी थी। मृतिका के परिजन उसकी शादी कही और करवाना चाहते थे। मृतिका द्वारा कही और शादी करने की बात से इनकार किया गया। इसी आक्रोश में आकर इन सभी के द्वारा यह घटना कारित किया गया।
72 घंटे में मामले का उद्भेदन
महिषी थाना द्वारा महज 72 घंटों में हत्या कांड का उद्धभेदन करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बीते सात दिसंबर को महिषी थानाध्यक्ष को क्षेत्र अंतर्गत एना कृष्णा नगर शमशान के समीप खेत में जख्मी हलात में एक युवती की होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर स्थानीय थाना तत्क्षण घटनास्थल पर पहुची तथा जांच पड़ताल शुरू किया। जांच के बाद जख्मी युवती की पहचान ललीता कुमारी उर्फ फोकसी पिता -बूचन शर्मा मोहनपुर वार्ड नंबर -09 थाना- नवहट्टा के रूप में हुई।
माता पिता सहित तीन गिरफ्तार
घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम द्वारा इस घटना में शामिल अभियुक्त मोहनपुर नवहट्टा निवासी मृतिका के पिता बुच्चन शर्मा, माता उर्मिला देवी उर्फ भावो देवी, एना निवासी अलोघनी देवी को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरुध बालक को निरुध किया गया।
इलाज के दौरान हुई थी मौत
जख्मी युवती को महिषी थाना पुलिस द्वारा ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र महिषी में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया गया। जख्मी युवती की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल सहरसा से बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दरभंगा रेफर किया गया। ईलाज के क्रम में जख्मी युवती की मृत्यु हो गई।
पिता ने ही दर्ज कराई थी एफआईआर
इस संबंध में मृतिका के पिता बुच्चन शर्मा द्वारा महिषी थाना में एक लिखित आवेदन बीते आठ दिसंबर को दिया था। जिसके आधार पर महिषी थाना में भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या-364/24 दर्ज किया गया। दिए आवेदन में उन्होंने कहा था कि बीते एक महीना पहले मेरी बेटी मेरे बड़े दामाद के साथ सौर बाजार थाना क्षेत्र के चिकनी बरसम गई थी। सात दिसंबर को पता चला कि मेरी बेटी को महिषी थाना क्षेत्र के एना गांव में मार कर एक झाड़ी में फेक दिया था। पुनः पता चला कि मेरी बेटी को इलाज कराने पुलिस प्रशासन द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। जब हम लोग डीएमसीएच पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने अपने स्तर से मामले की जांच कर उचित कारवाई की मांग की थी।