SAHARSA: कोसी दियारा में एक बार फिर से बंदूकें गरजनी शुरू हो गई है. गुरुवार की अहले सुबह पूर्व बाहुबली मुखिया और कुख्यात काजल यादव के पिता सत्तो यादव को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया.
मामला हत्यामहिषी थाना इलाके के दुधैली भिट्ठा बथान की है. जहां गुरूवार की सुबह खेत की जुताई कर रहे पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक राजनपुर पंचायत के धनौज धर्मपुर गांव का रहने वाला था और राजनपुर पंचायत का पूर्व मुखिया रह चुका था.
खबर के मुताबिर मृतक का भी अपना आपराधिक इतिहास रहा है. कोशी दियारा इलाके पूर्व मुखिया बाहुबली के रुप में जाना जाता था. कुछ समय बाद पूर्व मुखिया के बेटे ने कमान संभाल लिया और पिता को मुखिया पद से चुनाव लड़वाया.
इलाके में पिता- पुत्र की अदावत कुख्यात रामानंद यादव, पांडव यादव समेत कई से चल रही थी. जिसे लेकर कई बार दोनों तरफ से भिड़त भी हो चुकी है. फिलवक्त मृतक की लाश कोशी दियारा स्थित घटना स्थल पर पड़ा है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.