1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 23 Jul 2024 08:52:03 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा में लावारिस कार बरामद किया गया है। कार की तलाशी ली गयी तब उसमें रखे 75 लीटर अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार के मालिक का पता लगाया और ड्राइवर और कार के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
सहरसा की सदर थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि स्थानीय कुंवर टोला, गंगजला चौक स्थित एक खाली मैदान में सफेद रंग की कार लावारिस हालत में खड़ी है। मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 बीएम 4198 है। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 750 एमएल के 95 बोतल और 375 एमएल के 10 बोतल कुल 75 लीटर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गयी थी जिसे पुलिस ने जब्त किया है। कार मालिक और चालक पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.