सहरसा में कोचिंग संस्थान के मालिक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर किया जमकर तोड़फोड़

सहरसा में कोचिंग संस्थान के मालिक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर किया जमकर तोड़फोड़

SAHARSA: सहरसा में आसामाजिक तत्वों ने एक कोचिंग संस्थान के प्रबंधक के ऊपर हमला बोल दिया। कोचिंग के मेन गेट पर लाठी डंडे से तोड़फोड़ की। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 में असामाजिक तत्वों ने एक कोचिंग संस्थान में पहुंचकर प्रबंधक के ऊपर हमला कर दिया। इसके साथ ही स्कूल के मुख्य गेट पर कुर्सी को लाठी डंडे से तोड़ दिया। 


घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हाथ में बांस और पिस्टल लिए कई बदमाश दिख रहे है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कोचिंग संस्थान के प्रबंधक चंदन कुमार से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। कई बार बदमाशों ने मोबाइल के माध्यम से स्कूल प्रबंधक को धमकी भी दिया था। हालांकि जब संचालक ने रंगदारी के रुपए नहीं दिया तो बदमाशों ने हमला कर दिया। 


घटना के समय कोचिंग प्रबंधक चंदन कुमार मुख्य दरवाजे पर कुर्सी पर बैठा था। खतरे का आभास होने के बाद दरवाजे पर खड़ी मां ने चंदन को घर के अंदर कर दिया। वहीं चारों तरफ से ग्रामीणों को आता देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। मालूम हो कि घटनास्थल से बख्तियारपुर थाने की दूरी सिर्फ 4 सौ मीटर है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। वहीं सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।