SAHARSA: एक केस में फरार चल रहे 60 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार करने के लिए जब पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की तब वो तो नहीं मिला लेकिन बेटे को हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने दबोच लिया। बाप को गिफ्तार करने गयी पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा इलाके में हो रही है।
गिरफ्तार युवक की पहचान वार्ड संख्या 12 निवासी 60 वर्षीय जवाहर यादव के पुत्र 24 वर्षीय रूदल कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सिमरी बख्तियारपुर पुलिस एससी-एसटी एक्ट में फरार आरोपी 60 वर्षीय जवाहर यादव को गिरफ्तार करने घर पर गयी थी। पुलिस ने जब घेराबंदी कर दरवाजा खटखटाया तब अंधेरा और घना कोहरे का फायदा उठाकर किसी ने दरवाजा खोला और वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।
लेकिन जब पुलिस कमरे में गई और तो देखा कि एक व्यक्ति वहां सोया हुआ है। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तब तकिया के नीचे से एक लोडेड देसी कट्टा और 31 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार रूदल कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
हालांकि जिस शख्स को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी वो मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी गिरफ्तार रूदल का पिता है जो कई दिनों से पुलिस की नजरों से बचकर फरार चल रहा है। इस बार भी वो पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस बाप को पकड़ने गयी थी और बेटा पकड़ा गया इस बात की चर्चा अब इलाके में खूब हो रही है।