SAHARSA: सहरसा में आपसी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए थे। पड़ोसी से रास्ता का विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव की है।
मृतक की पहचान खजुरी गांव निवासी जवाहर पासवान के रूप में हुई है, जो किशनगंज में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत हुए थे। मृतक की पत्नी फूल कुमारी ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मिस्त्री मजदूर के साथ गली में ढलाई का काम करवा रही थीं, तभी पड़ोसी सरोज कुमार, सनोज कुमार, रमेश पासवान, राज कुमारी देवी सहित 10 अज्ञात लोग जो हथियार से लैस था अचानक आए और मारपीट करने लगे।
हल्ला सुनकर जवाहर पासवान बाहर निकले तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोपी उन्हें तबतक पिटते रहे जबतक की उनकी जान नहीं चली गई। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की है। बैजनाथपुर थाना की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।