SAHARSA: यदि आप पैसा जमा करने और निकालने के लिए बैंक जाते हैं तो हो जाइए सावधान..यह खबर आपके लिए हैं। आज कल ब्लेड से थैला काटने वाला गिरोह बैंकों में घूम रहा है। वो किस रूप में और किस वेश में आकर आपको चूना लगा जाएगा यह पता तक नहीं चलेगा।
बरौनी का तिवारी गैंग इसी तरह की घटना को अंजाम दिया करता था और अब सहरसा में इस गैंग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित एसबीआई बाजार शाखा में दिनदहाड़े बदमाशों ने ब्लेड से झौला काटकर रूपये उड़ाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बैंक के गार्ड ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बरौनी का रहने वाला है।
दोनों बरौनी के तिवारी गैंग से ताल्लुक रखता है। जिस थैले को दोनों ने निशाना बनाया उसमें 4.80 लाख रुपये थे। सेंट्रल बैंक शाखा से निकालकर एसबीआई शाखा में जमा कराने के लिए एक व्यक्ति आया हुआ था। पटुआहा निवासी संजय कुमार यादव ने बताया कि वह थैले में 4 लाख 80 हजार रूपये लेकर वो डीबी रोड स्थित एसबीआई बैंक में डिपोजिट के लिए गया था। जहां एक लाख से अधिक कैश जमा करने एवं निकासी करने वालों के लिए बैंक के अंदर अलग काउंटर है।
पर्ची भरने के दौरान एक युवक और बुजर्ग उनकी ओर लगातार देख रहा था। कैश काउंटर पर लाईन में लगकर वो अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। रूपये से भरा थैला निकालकर जैसे ही हाथ में रखा पीछे खड़े युवक ने तेज धारदार ब्लेड झोला पर चला दिया। इस दौरान ब्लेड नीचे गिर गया। जिसकी आवाज सुनते ही संजय यादव पीछे मुंड़ा तो देखा झोला कटा हुआ था।
जब पीछे खड़े युवक से पूछा तो उसने बुजुर्ग की ओर इशारा करने लगा। तभी मौके पर मौजूद बैंक के गार्ड ने दोनों बदमाशों को धड़ दबोचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और छानबीन शुरू की। पकड़े गये दोनों बदमाशों की पहचान बरौनी निवासी अमित कुमार तिवारी और हरेंद्र मिश्र के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।