SAHARSA: बिहार के सहरसा में एक डॉक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाशों ने मधेपुरा सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर को झांसा देकर बीच रास्ते से अगवा कर लिया। डॉक्टर ने जब अपने मोबाइल के बदमाशो के फोन पे पर एक लाख सत्तर हजार रुपए ट्रांसफर किए तब जाकर उसे मुक्त किया। पीड़ित टॉक्टर ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
दरअसल, सहरसा शहर के गांधी पथ निवासी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार को बदमाशों ने अगवा कर लिया था। पवन कुमार मधेपुरा सदर अस्पताल में तैनात हैं। शनिवार की देर शाम डॉक्टर पवन कुमार मधेपुरा सदर अस्पताल से अपने घर सहरसा लौट रहे थे। इसी दौरान सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित मिठाई के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे कहा कि पीछे एक व्यक्ति की दुर्घटना कर के भागे हो पहले उसका इलाज करवाओ तब जाना।
जिसके बाद डॉक्टर पवन अपराधी की गाड़ी पर बैठ गए। जैसे ही गाड़ी थोड़ी दूर गई कि गाड़ी पर सवार युवक ने कहा कि उन्हें जान से मारने के लिए पांच लाख रूपए मिला है। अगर वह अपनी जान बचाना चाहते हैं तो पांच लाख रुपए दे दें उन्हें छोड़ दिया जाएगा। डॉक्टर ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं, तब अज्ञात अपराधी ने कहा कि तुम Phone Pay तो चलाते हो उसमे से भेजो।
इसके बाद अपराधी ने डॉक्टर के मोबाइल फोन से अपने यूपीआई मोबाईल पर 1 लाख रुपए और उनकी दूसरे फोन पे अकाउंट से 70 हजार और सोने का चेन ले लिया। अपराधियों ने धमकी दी कि अगर इसकी जानकारी किसी को दी तो जान से मार देंगे। किसी प्रकार डॉक्टर अपने घऱ पहुंचे और सदर थाना में थानाध्यक्ष से मिलकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।