SAHARSA: बिहार बेखौफ अपराधी सीएसपी केंद्र और उसके संचालकों को अपना निशाना बना रहे हैं। आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों से सीएसपी केंद्र और उसके संचालकों से लूटपाट की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से 1.32 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
दरअसल, बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी सीएसपी संचालक सन्नी कुमार गुप्ता से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 1 लाख 32 हजार कैश के अलावा लैपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पिड़ित सन्नी कुमार ने बनगांव थाना में मामला दर्ज कराया है।
सन्नी कुमार के मुताबिक, हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वह बरियाही अपने आवास से अपनी बाइक से चैनपुर अपने एसबीआई सीएसपी जा रहा था। बरियाही से आगे एक नहरी के पास पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 1 लाख 32 हजार 500 कैश समेत अन्य सामानों को लूट लिया और वहां से फरार हो गए। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।