सहरसा कोर्ट में अधिवक्ता और मुवक्किल के बीच हाथापाई, मची अफरा-तफरी

सहरसा कोर्ट में अधिवक्ता और मुवक्किल के बीच हाथापाई, मची अफरा-तफरी

SAHARSA: सहरसा व्यवहार न्यायालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वरीय अधिवक्ता अमोद कुमार सिंह और एक मुवक्किल के बीच हाथापाई होने लगी। इस दौरान कोर्ट में काम से आए लोगों और अधिवक्ताओं की भीड़ लग गयी। जिसके बाद किसी तरह मामला को लोगों ने शांत कराया। कोर्ट परिसर में हाथापाई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। 


बताया जाता है कि वरीय अधिवक्ता अमोद कुमार सिंह अपने चेयर पर बैठे हुए थे तभी एक मुवक्किल से उनकी किसी केस के बारे में बहस होने लगती है। अचानक बात इतनी बढ जाती है कि हाथापाई में बदल गई। जिसके बाद वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच बचाव करके दोनों को अलग किया जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वकीलों का कहना है कि इस तरह की घटना से काम प्रभावित होती है। कोर्ट में इस तरह की घटना अशोभनीय है। न्यायालय के कार्य में विलंब होता ही है लेकिन इसके लिए अधिवक्ता को दोषी ठहराना और उनके साथ अभद्र व्यवहार करना कहां तक उचित है और यह तो जमीन विवाद का मामला है इसमें तो और समय लगता है।


 अधिवक्ता ने कहा कि इस परिस्थिति में क्लाइंट का काम करना बहुत मुश्किल है। वही अन्य कार्य के लिए कोर्ट में आए लोगों ने भी इस घटना को दु:खद बताया। इस तरह की घटना पहली बार सहरसा न्यायालय परिसर में सामने आया है। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि कई लोगों ने अपने मोबाईल में वीडियो बनाया था। जिसमे कई का वीडियो डिलीट भी करा दिया गया था लेकिन कुछ लोग वहां से निकल गये और वीडियो को अन्य लोगों को भेज दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया है। कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।